शजर पर एक ही पत्ता बचा है
हवा की आँख में चुबने लगा है
नदी दम तोड़ बैठी तशनगी से
समन्दर बारिशों में भीगता है
कभी जुगनू कभी तितली के पीछे
मेरा बचपन अभी तक भागता है
सभी के खून में गैरत नही पर
लहू सब की रगों में दोड़ता है
जवानी क्या मेरे बेटे पे आई
मेरी आँखों में आँखे डालता है
चलो हम भी किनारे बैठ जायें
ग़ज़ल ग़ालिब सी दरिया गा रहा है
3 टिप्पणियां:
बड़ी ही शानदार रचना है
दिल के जज्बातों को आपने बहुत खूबसूरती से उतार दिया है।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
सुन्दर अभिव्यक्ति
खूबसूरत गजल
वीनस केसरी
एक टिप्पणी भेजें