दिल्ली सुखनवरों का है मरकज़ मगर मियां, उर्दू के कुछ चिराग़ तो पंजाब में भी हैं - जतिन्दर परवाज़

शुक्रवार, जुलाई 24, 2009

वो नज़रों से मेरी नज़र काटता है

वो नज़रों से मेरी नज़र काटता है
मुहब्बत का पहला असर काटता है

मुझे घर मैं भी चैन पड़ता नही था
सफ़र में हूँ अब तो सफ़र काटता है

ये माँ की दुआएं हिफाज़त करेंगी
ये ताबीज़ सब की नज़र काटता है

ये फिरका-परसती ये नफ़रत की आंधी
पड़ोसी, पड़ोसी का सर काटता है

तुम्हारी जफा पे मैं गज़लें कहूँगा
सुना है हुनर को हुनर काटता है

10 टिप्‍पणियां:

संगीता पुरी ने कहा…

बहुत सुंदर !!

ओम आर्य ने कहा…

तुम्हारी जफा पे मैं गज़लें कहूँगा
सुना है हुनर को हुनर काटता है
------------------------

अदभूत शेर लिखे है आपने.......बहुत ही खुब

Udan Tashtari ने कहा…

ये माँ की दुआएं हिफाज़त करेंगी
ये ताबीज़ सब की नज़र काटता है


तुम्हारी जफा पे मैं गज़लें कहूँगा
सुना है हुनर को हुनर काटता है


--वाह!! लाजबाब!!

RAJNISH PARIHAR ने कहा…

बहुत अच्छा लिखा है आपने ...!aajkal यही सब तो हो रहा है...

gazalkbahane ने कहा…

तुम्हारी जफा पे मैं गज़लें कहूँगा
सुना है हुनर को हुनर काटता है

आपका हुनर वाकई हुनर सुखन है
श्याम सखा

Ashok Kumar pandey ने कहा…

अच्छे शेर हैं
बधाई

डॉ.भूपेन्द्र कुमार सिंह ने कहा…

Bahut umda gazal kahi aapne, bahut dino baad itni nok palak durust gazal mili.
wah ,kya baat hai .
Meri mangal kamnayen.
Aapka hee
Dr.Bhoopendra

Unknown ने कहा…

bhai bahut khoob kaha,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
badhaai !

संगीता पुरी ने कहा…

बहुत सुंदर…..आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

गोविंद गोयल, श्रीगंगानगर ने कहा…

bahut sundar.narayan narayan